Basic Electronics questions and Answers in Hindi – Electronic Gyan

Basic electronics questions and answers

Basic electronics questions & answers

Basic Electronics questions and Answers in Hindi वो इलेक्ट्रॉनिक्स विधार्थी जो किसी इलेक्ट्रॉनिक्स परीक्षा की तैयारी कर रहे है। या इलेक्ट्रॉनिक्स सीखना चाहते है। उनके लिए नीचे दिए गये 30 Basic Electronics questions and Answers बहुत ही उपयोगी है। इसी तरह के questions RRB ,DMRC , आदि की परीक्षाओ में पूछे जाते है। इलेक्ट्रॉनिक्स परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दिए गये questions and Answers को जरूर पढ़े।

Advertisements

 

1- परिपथ का गुण जो विधुतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है,कहलाता है। – प्रतिरोध
2- किसी चालक में विधुत धारा के प्रवाह का कारण होता है। – विधुतीय विभव में अंतर
3- चालक के नेटवर्क में धारा के प्रवाह समझने के लिए व्यवहार किये गये है – किरचॉप का नियम
4- किसी विधुतीय परिपथ में किसी बिन्दु पर धाराओं का बीजगणितीय योगफल होता है। – शून्य
5- किरचॉप का नियम किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर आधारित है ? – ऊर्जा
6- किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है। – फैराड

7- वायु में गोलीय चालक की धारिता संख्यात्मक रूप से बराबर होती है। – गोले की त्रिज्या के
8- जब समानान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटो के बीच की दूरी बढ़ती है, तो उसकी धारिता – घटती है
9- दो संधारित्र जिसमे प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणी क्रम में जुड़े है उनकी तुल्य धारिता है। – C/2
10- यदि कई संधारित्र उपलब्ध हो तो उनके समूह में उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए – समानान्तर क्रम में

Basic Electronics questions and Answers

परीक्षाओ में पूछे जा सकने वाले Electronics के कुछ और महत्वपूर्ण objective questions पढ़ने के लिए नीचे दिए गये Link पर Click करे और पढ़े Electronics के महत्वपूर्ण objective type questions

Advertisements

 

Basic electronics questions and answers
Basic electronics questions & answers

11- किसकी सहायता से सेल का विधुत वाहक बल मापा जाता है ? – विभवमापी
12- धातु के ताप को बढ़ाने से उसका प्रतिरोध – बढ़ता है
13- विधुतीय प्रतिरोधकता का मात्रक है। – ओम-मीटर
14- नियत विभवान्तर में किसी विधुतीय परिपथ में प्रतिरोध को आधा कर देने से उत्पन्न ताप हो जाता है। – दोगुना
15- वैक्यूम ट्यूब्स या डिस्चार्ज लैम्प में प्रयोग होने वाली गैसों का तापमान बढ़ाने से उसका प्रतिरोध – घटता है
16- व्हीटस्टोन सेतु से मापा जाता है। – उच्च तथा निम्न दोनों प्रतिरोध
17- विभवान्तर की शुद्ध माप के लिए कितने ओम का विभवमापी होना चाहिए ? – 10000 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी

जरूर पढ़े

18- इलेक्ट्रॉन को व्यक्त किया जाता है – -e द्वारा
19- D – उप-कक्षाओ में इलेक्ट्रॉनों की महत्तम सख्या होती है – 10
20- तत्व में उपस्थित प्रोटॉनों एव न्यूट्रॉनों की संख्या के योगफल के बराबर होता है उसका – परमाणु भार
21- नाभिक का व्यास लगभग होता है। – 10-14
22- प्लांक नियतांक का मान है। – 6.62 X 10 -34 जूल-सेकण्ड
23- हाइड्रोजन परमाणु का आयनीकरण विभव होता है। – 13.6
24- किसी चालक में आवेश एक स्थान से किसी अन्य स्थान को प्रवाहित होता है तो इस प्रवाह को कहते है। – विधुत धारा
25- किसी चालक तार के प्रति इकाई अनुप्रस्थ परिच्छेद के क्षेत्रफल में से गुजरने वाली धारा चालक की क्या कहलाती है ? – धारा घनत्व

26- किसी वस्तु का परावैद्युत स्थिरांक होता है। – 1 से अधिक
27- इलैक्ट्रोलाइटिक संधारित्र है। – स्थिर संधारित्र
28- पोलिस्टर संधारित्र की वर्किग वोल्टता होती है। – 400V DC
29- ऑयल डाइलैक्ट्रिक संधारित्र में किसका प्रयोग किया जाता है। – तेल
30- एअर डाइलैक्ट्रिक संधारित्र की वर्किग वोल्टता होती है। – 500V DC

 

आज की पोस्ट में हमने जाना Basic Electronics questions and Answers के बारे में दोस्तों अगर हमारे दवारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। electronics की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे Electronic Gyan के साथ जुड़े रहे

%d bloggers like this: