डायोड्स पर तापमान का प्रभाव

हेल्लो दोस्तों 

दोस्तों पहली पोस्टो में हम आपको बता चुके है की डायोड किसे कहते है और डायोड कैसे कार्य करता है आज की पोस्ट में हम आपको बता रहे है की डायोड पर तापमान का क्या प्रभाव होता है। आओ जाने तापमान बढ़ाने पर डायोड कैसे कार्य करता है।

Advertisements

डायोड्स पर तापमान का प्रभाव (Effect of Temperature on Diode)

डायोड की कार्य क्षमता उसके चारों ओर विधमान तापमान पर निर्भर करती है।

डायोड्स पर तापमान का प्रभाव
डायोड्स पर तापमान का प्रभाव
डायोड्स पर तापमान का प्रभाव
डायोड लाक्षणिक वक्र

 जैसेजैसे डायोड के चारो ओर विधमान तापमान का मान बढ़ता है, डायोड के ए०सी० प्रतिरोध का मान घटता जाता है और डायोड निम्न वोल्टेज मान पर ही शिखर विधुत धारा  मान ( Peak current value) प्राप्त कर लेता है चित्र में डायोड पर तापमान के प्रभाव के अध्ययन हेतु एक परिपथ दर्शाया गया है और डायोड के लाक्षणिक वक्र(Characteristic curve) दिखाया गया है।

Advertisements

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

%d bloggers like this: