Electronics के objective questions और answers हिन्दी में

digital electronics

नमस्कार आज हम आपको बता रहे है electronics objective questions और answers अगर हम electronics विषय से किसी भी परीक्षा की तैयारी करते है तो हमारे सामने समस्या आती है electronics objective questions और answers ढूढने में। यदि हम दूसरे विषयो की बात करे जैसे इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल , फिटर आदि तो हमे इनके objective questions और answers आसानी से google आदि पर मिल जाते है। लेकिन electronics के questions और answers आसानी से नहीं मिलते है। इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको उपलब्द्ध करवा रहे है electronics परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण questions and answers तो चलो पढ़े electronics के महत्वपूर्ण प्रशन।

Advertisements

 

1. प्रोटॉन के द्रव्यमान का मान कितना होता है ? – 1845 X इलैक्ट्रॉन का द्रव्यमान
2. न्युट्रॉन पर आवेश का मान कितना होता है ? – शून्य
3. न्युट्रॉन का द्रव्यमान लगभग किसके बराबर होता है ? – प्रोटॉन के
4. इलैक्ट्रॉन पर आवेश का मान होता है ? – ऋणात्मक आवेश
5. इलैक्ट्रॉन के द्रव्यमान का मान कितना होता है ? – 9.1 X 10 -31 kg
6. प्रोटॉन की खोज किसने की थी – गोल्डस्टीन
7. इलैक्ट्रॉन पर आवेश का मान कितना होता है ? -1.6 X 10 -19 कूलाम
8. इलैक्ट्रॉन की खोज किसने की थी – J.J. थॉमसन
9. न्युट्रॉन की खोज किसने की थी – चैडविक
10. जब Multimeter से खुले Resistance का मान चैक करते है तो उसका मान क्या होता है ? – अनन्त
11. आयरन और स्टील कैसे पदार्थ है ? – फेरोमैग्नेटिक
12. ऐसा विधुतीय यंत्र जिससे किसी परिपथ की विधुतीय ऊर्जा व्यय मापी जाती है ,वह कहलाता है – वाट-घण्टा मीटर
13. ऐसा उपकरण जिससे ट्रांसफार्मर की आवृत्ति मापी जाती है तथा जो अनुनाद के सिद्धान्त पर कार्य करता है कहलाता है -तरंगमापी
14. धातुओं में उष्मा या प्रकाश के प्रभाव से जो गुण Electron को उत्सर्जित करता है वह कहलाता है Electron उत्सर्जन

 

जरूर पढ़े

objective questions
Triode Valve,
Advertisements

 

15. ट्रायोड वाल्व में अतिरिक्त इलैक्ट्रोड होता है – Electron Gun
16. इण्टर इलैक्ट्रोड धारित दोष को दूर करने के लिए बनाया गया है – टेट्रोड वाल्व
17. कैथोड किरण नली का वह भाग जो इलैक्ट्रॉनों का एक महीन बीम उत्पन्न करता है क्या कहलाता है ? – Electron Gun
18. रेडियो रिसीवर की इंटरमीडिएट फ़्रिक्वेन्सी है – 455 Khz
19. वह Circuit जिसके द्वारा सुचना रेडियो सिगनल पर लागू करते है उसे क्या कहते है ? – मॉडुलेटर
20. किस प्रकार के कॉन्फ़िगरेशन में सबसे कम इनपुट इम्पीडेंस होता है – कॉमन बेस
21. एमीटर फॉलोअर का इनपुट होता है – अधिक
22. एमीटर फॉलोअर का आउटपुट होता है – बहुत कम
23. एम्पलीफायर्स के क्लास B ऑपरेशन में करंट बहता है – इनपुट साईकिल के आधे में
24. वाल्व नम्बरिंग में मध्य के F अक्षर का अर्थ होता है – पेण्टोड वाल्व
25. उल्टे क्रम में एक दूसरे से सटे दो P-N संधि को क्या कहते है ?– Transistor
26. Transistor का मुख्य कार्य क्या होता है ? – प्रवर्धन करना
27. धातुओं में मुक्त इलैक्ट्रोनो के कारण ऊर्जा होती है – Positive
28. वाल्व नम्बरिंग में मध्य के अक्षर का अर्थ होता है – डबल डायोड संसूचन
29. डबल diode में होते है – दो एनोड
30. डबल diode में पेण्टोड होते है – एक पेण्टोड

31. जिनकी प्रतिरोधकता चालकों तथा विधुत रोधियों के बीच होती है कहलाते है – अर्द्धचालक
32. Voltage रेगुलेटर परिपथ में प्रयोग होने वाले diode कहलाते है – जीनर डायोड
33. कंडक्शन बैण्ड अंशत खाली होते है – अचालक में
34. फोरबीडिंग गैप में चौड़ाई अधिकतम होती है – अचालको के लिए
35. शुद्ध जर्मेनियम प्राप्त होते है जब उनमे मिलाये जाते है – इण्डियम
36. पूर्ण तरंग दिष्टकारी के लिए आवश्यक होते है – दो डायोड
37. आउटपुट को शुद्ध किया जाता है – फिल्टर सर्किट द्वारा
38. अर्द्धतरंग दिष्टकारी परिपथ की रिपिल आवृत्ति होती है – 50 Hz
39. पूर्णतरंग दिष्टकारी परिपथ की रिपिल आवृत्ति होती है – 100 Hz
40. किसकी दक्षता कम होती है – अर्द्धतरंग दिष्टकारी परिपथ की

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।और पोस्ट कोLike और Share जरूर करे।और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.

%d bloggers like this: