– ट्यूब बेस में चोक, स्टार्टर तथा ट्यूब होल्डर के फ्लैक्सिबिल वायर के द्वारा कनैक्शन करते है। मेन पावर सप्लाई के पॉजिटिव वायर से फ्यूज़ किट कैट तथा S.P.S.T. स्विच को कनैक्ट करते है स्विच के बाद पॉजिटिव वायर से चोक को जोड़ते है। चोक के दूसरे सिरे को फ्लोरोसेन्ट ट्यूब के पिन नं. 1 से जोड़ते है । सप्लाई के निगेटिव वायर का कनैक्शन सीधे ट्यूब के पिन नं. 3 से जोड़ते है। फ्लोरोसेन्ट ट्यूब के दोनों सिरों पर शेष दो पिनो ( पिन नं.2 तथा 4) से स्टार्टर को कनैक्ट करते है।कम्प्लीट सर्किट तैयार करके एक बार सभी कनैक्शन्स को चैक करते है। उसके बाद पावर सप्लाई स्विच के द्वारा A.C. सप्लाई को प्रवाहित कराते है जिससे ट्यूब जलने लगती है।
सावधानियाँ –
सभी कनैक्शन भली–भाँति कसकर करने चाहिये।
जिस वाटेज़ की फ्लोरोसेन्ट ट्यूब हो, उसी वाटेज़ के स्टार्टर तथा चोक का प्रयोग करना चाहिये।
फेज वायर को चोक द्वारा ही जोड़ना चाहिये।
Advertisements
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट कोLikeऔर Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग electronicgyan को फॉलो करे.