विधुत घन्टी

विधुत घन्टी

नमस्कार _/ \_ आज की पोस्ट में हम आपको बता रहे हैकी विधुत घन्टी किसे कहते है और इलैक्ट्रिक घन्टी कार्य केसे करती है |इलैक्ट्रिक घन्टी का उपयोग कहा कहा पर कर सकते है

Advertisements
1. परिचय विधुत चुम्बक पर आधारित घन्टी विधुत घन्टी कहलाती है | यह डी० सी० , ए० सी० चालित प्रकार की होती है | ए० सी० चालित बजर (Buzzer) भी इलैक्ट्रिक घन्टी जैसी ही कार्य करता है
2. संरचना इसमे एक विधुत घन्टी चुम्बक घन्टी रीड, पेंच, पुश बटन आदि हिस्से होते है | पेंच व रीड का संयोजन इस प्रकार किया जाता है की विधुत चुम्बक का सर्किट इनके द्वारा ही पूरा हो |
 

विधुत घन्टी (Electric Bell)

विधुत घन्टी
विधुत घन्टी

इन्हे भी देखे

 3.कार्य – पुश बटन को दबाने पर विधुत चुम्बक की क्वायल में से करंट प्रवाह प्रारम्भ हो जाता है विधुत चुम्बक उत्तेजित  हो जाती है और रीड को आकर्षित कर लेती है |रीड से जुडी धातु की गेंद घन्टी पर चोट करती है | इसी बीच, रीड का सम्बन्ध पेंच से टूट जाता है और विधुत चुम्बक का चुम्बकत्व समाप्त हो जाने से रीड वापिस उपर उठ जाती है | रीड के पुन: पेंच को छूने से पुन: करंट प्रारम्भ हो जाता है और उपरोक्त क्रिया दोहराती है |क्रिया के दोहराने की गति 25 से 50 कम्पन प्रति सेकण्ड के लगभग होती है | इस प्रकार लोहे की गेंद 25 से 50 बार प्रति सेकण्ड की गति से घन्टी पर चोट करके तीव्र ध्वनि पैदा करती है |
4. उपयोग – इलैक्ट्रिक घन्टी घरो, कार्यालयों एव होटलों आदि में पुकार घन्टी और वायरलैस यन्त्रों में संकेतक के रूप में प्रयोग की जाती है |
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को  ➡ Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.
%d bloggers like this: