डायोड को ए०सी० वोल्टेज ट्रांसफार्मर या मेन रेसिस्टर तथा लोड रेसिस्टर के द्धारा दी जाती है।एनोड सर्किट में करंट प्रवाह प्रत्येक इनपुट साईकिल के केवल आधे समय के लिए होता है क्योंकि एनोड करंट तभी बहेगी जबकि एनोड कैथोड की अपेक्षा पॉजिटिव विभव पर होगा । जब एनोड कैथोड की अपेक्षा नेगेटिव विभव पर होगा तब एनोड करंट का मान शून्य होगा, क्योकि नेगेटिव एनोड और नेगेटिव इलैक्ट्रॉन्स के बीच आकर्षण नही होता।इस प्रकार आल्टरनेटिंग करंट एक दिशा में बहने वाली करंट (डी०सी०) में परिवर्तित हो जाती है। बहुत से इलैक्टोन्स छोड़ देने के कारण कैथोड पॉजिटिव आवेश पर आ जाता है इसीलिए आउटपुट डी०सी० के लिए कैथोड पॉजिटिव टर्मिनल का कार्य करता है। इलैक्ट्रॉन्स प्रवाह एनोड से ट्रांसफार्मर लोड रेसिस्टर तथा डायोड में से होता हुआ अपना सर्किट पूरा करता है जबकि करंट प्रवाह इस दिशा के विपरीत दिशा में होता है।
जैसा की चित्र में दिखाया गया है आउटपुट करंट का मान शून्य से अधिकतम और अधिकतम से शून्य के बीच एक ही दिशा में घटता बढ़ता है। करंट मान इस प्रकार का घटाव बढ़ाव रिपिल(Ripple)कहलाता है। आउटपुट डी०सी० की रिपिल फ्रीक्वेन्सी (Ripple frequency) सप्लाई फ्रीक्वेन्सी के तुल्य (सामान्यतः 50 हर्ट्ज) होती है । एनोड करंट के एम्पलीट्यूड में होने वाले उपरोक्त परिवर्तन पल्सेशन्स (Pulsations) कहलाते है और इस पार्क की डी०सी० पल्सेटिंग डी०सी० (Pulsating D.C.) कहलाती है। पल्सेटिंग डी०सी० को सरल डी०सी० (smooth d.c.) में परिवर्तित करने के लिए फ़िल्टर सर्किट लगाये जाते है।
इन्हे भी देखे
अवगुण– हाफ–वेव रेक्टिफायर की दक्षता काफी कम होती है और रिपिल तथा सप्लाई फ़्रिक्वेसी का मान एक की होने के कारण पल्सेटिंग डी०सी० को सरल डी०सी० में परिवर्तित करने के लिए कई खण्ड वाला फ़िल्टर सर्किट लगाना पड़ता है।
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.
Transistor Previous Year questions in hindi , DMRC maintainer Electronic Mechanic, UPRVUNL TG2 ट्रांजिस्टर महत्वपूर्ण…
नमस्कार दोस्तों :- दोस्तों आज की पोस्ट उन सभी विधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी…
नमस्कार दोस्तों :- दोस्तों आज की पोस्ट उन सभी विधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी…
डी०सी० मोटर्स का स्पीड कन्ट्रोल (Speed Control of DC Motors) D.C. Shunt Motor की घूर्णन…
DC Motor क्या है ? वह विधुत मोटर जो DC सप्लाई पर कार्य करती है…
Forward reverse motor starter circuit के बारे में जानने से पहले यह जान लेना आवश्यक…