माइका कैपेसिटर किसे कहते है

माइका कैपेसिटर किसे कहते है

 

Advertisements

माइका कैपेसिटर (Mica Capacitors)

इसमे पीतल या अन्य मिश्र धातु की दो आयताकार प्लेटो के बीच माइका की पतली शीट प्रयोग की जाती है। अधिक कैपेसिटी प्राप्त करने के लिए प्लेटो के एक से अधिक युगल संयोजित कर दिए जाते है। इस पुरे संयोजन को उपयुक्त अचालक बाइंडर की पर्त् चढ़ाकर आयताकार ठोस का रूप दे दिया जाता है

गुण और अवगुण:

माइका कैपेसिटर किसे कहते है
Mica Capacitors
  1. मान–5 pF से 0.05 μF तक
  2. वर्किग वोल्टेज 500 वोल्ट से 2500 वोल्ट DC तक
  3. स्थिर मान तथा समायोजनीय मान के बनाये जाते है।
  4. हाईफ्रीक्वेन्सी सर्किट्स के लिए उपयोगी है।
  5. नमी से अप्रभावित रहते है।
  6. इनका कैपेसिटेन्स मान स्थिर रहता है और स्वयं बहुत कम परिवर्तित होते है ।
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को   Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.
%d bloggers like this: