मानक लॉजिक गेट्स

कम्प्यूटर में जो सर्किट एक विशेष सिगनल प्राप्त करने पर ही कार्य करते है उन्हें लॉजिक सर्किट या गेट कहते है | यो तो एक साधारण सिंगिल पोल स्विच भी एक गेट की भाँति कार्य करता है क्योकि उसमे ऑन तथा ऑफ (1 एव 0 ) दो स्थितियाँ होती है | इसी प्रकार चुम्बकीय रिले भी एक प्रकार का गेट है इसमें NO तथा NC टर्मिनल्स विधुत यांत्रिक स्विच की भाँति कार्य करते है |

कम्प्यूटर में जो सर्किट एक विशेष सिगनल प्राप्त करने पर ही कार्य करते है उन्हें लॉजिक सर्किट या गेट कहते है | यो तो एक साधारण सिंगिल पोल स्विच भी एक गेट की भाँति कार्य करता है क्योकि उसमे ऑन तथा ऑफ (1 एव 0 ) दो स्थितियाँ होती है |इसी प्रकार चुम्बकीय रिले भी एक प्रकार का गेट है इसमें NO तथा NC टर्मिनल्स विधुत यांत्रिक स्विच की भाँति कार्य करते है| कम्प्यूटर्स में प्रयोग किये जाने वाले प्रमुख मानक लॉजिक गेट्स के प्रकार है |

Advertisements

मानक लॉजिक गेट्स

1. NOT लॉजिक
2. OR लॉजिक
3. AND लॉजिक
4. NOR लॉजिक
5. NAND लॉजिक
6. एक्सक्ल्यूसिव OR लॉजिक
7. एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक

1. NOT लॉजिक- इसे इन्वर्टर या NOT गेट भी कहते है | इसमें यदि इनपुट शून्य अर्थात 0 हो तो आउटपुट 1 प्राप्त होगा और यदि इनपुट 1 हो तो आउटपुट 0 होगा | NOT लॉजिक को हम सरल NOT सर्किट तथा ट्रांजिस्टर सर्किट के द्वारा समनझ सकते है |

सरल NOT सर्किट की व्याख्या – इसमें एक लैम्प को एक स्विच से नियंत्रित किया गया है | स्विच NC (Normally Closed ) स्थिति में है और बल्ब जल रहा है | जब स्विच को छुआ नहीं जाता अर्थात इनपुट 0 है तो लैम्प जलता है अर्थात आउटपुट 1 है | जब स्विच को ऑपरेट किया जाता है तो लैंप बन्द हो जाता है अर्थात इनपुट 1 तो आउटपुट 0 हो जाता है यहाँ स्विच इनपुट को और लैम्प आउटपुट को दर्शाता है |

मानक लॉजिक गेट्स
मानक लॉजिक गेट्स

ट्रांजिस्टर NOT सर्किट की व्याख्या – इसमें NPN ट्रांजिस्टर प्रयोग किया जाता है इसके कलैक्टर को (+) तथा बेस को (-) बायस दी गई है | इस स्थिति में ट्रांजिस्टर का करंट प्रवाह शून्य होता है और लोड रेसिस्टेन्स R1 के सिरे पर कोई वोल्टेज ड्रॉप पैदा न होने के कारण +5 V का आउटपुट टर्मिनल Y पर प्राप्त होता है इस प्रकार इनपुट शून्य (0) है और आउटपुट उपलब्ध है अर्थात (1) है | अब यदि बेस पर +2V से अधिक का इनपुट पल्स दिया जाये तो बेस कुछ पॉजिटिव हो जायेगा और ट्रांजिस्टर में से कलैक्टर करंट का प्रवाह प्रारम्भ हो जायेगा |

Advertisements

इस स्थिति में लोड रेजिस्टेंस R1 के सिरों पर वोल्टेज ड्रॉप होने लगेगा और टर्मिनल Y पर + 5 V से कम वोल्टेज उपलब्ध होंगे | अर्थात इनपुट 1 तो आउटपुट 0 हो गया |आउटपुट वोल्टेज कम या शून्य हो जाने पर उससे कार्य करने वाली युक्ति अपना कार्य बन्द कर देगी | NPN सर्किट पॉजिटिव लॉजिक तथा PNP सर्किट नेगेटिव लॉजिक होता है

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

%d bloggers like this: