डिस्क टाइप कैपेसिटर किसे कहते है?

डिस्क टाइप कैपेसिटर किसे कहते है।

समायोजनीय कैपेसिटर्स(Adjustable Capacitors)

Advertisements
1- ट्रिमर ( Trimmer)इनका मान प्रायः 3 से 30 pF  या 4 से 70 pF होता है । ये कैपसिटर्स निम्न प्रकार के होते है।
(i)  – पैरेलल प्लेट टाइप ( Parallel Palate Type)
(ii)  – कप टाइप (Cup type)
(iii) – वायर टाइप (Wire type)
(iv) – डिस्क टाइप (Disc type)
डिस्क टाइप कैपेसिटर किसे कहते है।
Disc Type Capacitor
(iv) डिस्क टाइप ( Disc Type)इसमे पीतल की एक अर्द्धवृताकार प्लेट स्थिर होती है। और उसके ऊपर दूसरी अर्द्धवृताकार प्लेट इस प्रकार फिट की जाती है कि उसे एक पेंच को घुमाकर पहली प्लेट के ठीक ऊपर या उससे दूर किया जा सके । इसमे भी दोनों प्लेटो के बीच दूरी परिवर्तन से कैपेसिटी में परिवर्तन होता है दोनों प्लेटो के बीच माइक अथवा पॉलिथीन शीट डाइलैक्ट्रिक के रूप में प्रयोग की जाती है
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.
%d bloggers like this: