वैरेक्टर डायोड किसे कहते है?

वैरेक्टर डायोड यह उच्च फ्रीक्वेंसीज पर कार्य करने वाला P-N जक्शन डायोड है | इसका कैपेसिटेंस इसके एक्रोस दिये गये वोल्टेज पर निर्भर करता है जबकि सामान्य डायोड में आन्तरिक कैपेसिटेंस का मान न्यूनतम रखने का प्रयास किया जाता है | क्योकि आन्तरिक कैपेसिटेंस का मान दिये गये सिगनल वोल्टेज के अनुसार परिवर्तित होता है अतः वैरेक्टर का उपयोग उच्च फ्रीक्वेंसीज पर एम्लीफाई मल्टीप्लाई तथा स्विचिंग के लिए किया जा सकता है |

Advertisements

वैरेक्टर डायोड (Varactor Diode)

वैरेक्टर डायोड
Varactor Diode circuit

इन्हे भी देखे।

वैरेक्टर डायोड का प्रभावी कैपेसिटेंस उस पर आरोपित रिवर्स बायस वोल्टेज पर निर्भर करता है | अतः यह युक्ति रेडियो रिसीवर के ट्यूनिग परिपथ में गैंग कैपेसिटर के स्थान पर भी प्रयोग की जा सकती है | इस प्रकार का परिपथ रिसीवर्स के रिमोट कन्ट्रोल ट्यूनिग परिपथ में भी प्रयोग किया जा सकता है |

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

%d bloggers like this: