पावर रेटिंग तथा स्थिरता किसे कहते है

पावर रेटिंग तथा स्थिरता किसे कहते है

 

Advertisements

 

पावर रेटिंग (Power Rating)

किसी रेसिस्टर की करंट वहन करने की अधिकतम क्षमता उसकी पावर रेटिंग कहलाती है। यह वोल्टेज में व्यक्त की जाती है
। क्योंकि P= I2 R  अतः वोल्टेज का मान रेसिस्टर में से बहने वाली करंट पर अधिक निर्भर करता है।
पावर रेटिंग तथा स्थिरता किसे कहते है
Power Rating
कार्बन रेसिस्टर्स की वाटेज़ 1/8 वॉट से 2 वॉट तक तथा वायर वाउंड रेसिस्टर्स की 5 वॉट से 50 वॉट तक होती है। वायर वाउंड रेसिस्टर की वोटेज उस पर अंकित रहती है और कार्बन रेसिस्टर की वोटेज रेसिस्टर की पैकिंग पर अंकित की जाती है। ( औधोगिक उपयोग के लिए 50 वॉट से अधिक वोटेज के वायर वाउंड रेसिस्टर भी बनाए जाते है।)

इन्हे भी देखे। 

स्थिरता (Stability)

किसी रेसिस्टर का वह गुण जिससे विदित होता है कि तापमान अथवा आर्द्रता परिवर्तनों से कितना अप्रभावित रहता है उसकी स्थिरता कहलाती है । वायर वाउंड रेसिस्टर्स की स्थिरता, कार्बन रेसिस्टर्स की अपेक्षा अधिक होती है।

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

%d bloggers like this: