सैरामिक कैपसिटर्स का पट्टी विधि कलर कोड
हेल्लो दोस्तों
आज आप को बताते है सैरामिक कैपसिटर्स का पट्टी विधि कलर कोड अगर सैरामिक कैपसिटर्स के ऊपर अलग अलग कलर की पट्टी बननी होती है तो उन्हें कैसे पढ़ा जाता है।
Advertisements
सैरामिक कैपसिटर्स का पट्टी विधि कलर कोड (Ceramic capacitor color code of the Band method)
पट्टी विधि (Band method) – इस विधि में कैपेसिटर की बॉडी पर विभिन्न रंगों की बिन्दी के स्थान पर विभिन्न रंगों की पाँच पट्टिया होती है। पहली पट्टी का रंग तापमान गुणांक, दूसरी पट्टी का रंग कैपेसिटेन्स मान का पहला अंक, तीसरी पट्टी का रंग दूसरा अंक तथा चौथी पट्टी दो अंको के बाद लगाये जाने वाले शून्यो की संख्या दर्शाती है । पाँचवी पट्टी का रंग सहनसीमा दर्शाता है । इस विधि में भी कैपेसिटी पिको फैरड में व्यक्त की जाती है।
कैपसिटर्स मान व्यक्त करने की यह विधि सबसे प्रचलित विधि है आजकल अधिकतर निर्माता इसी विधि के द्वारा कैपसिटर्स का मान अंकित करते है ।
इन्हे भी देखे
सैरामिक कैपसिटर्स का पट्टी विधि कलर कोड
Table
|
Ceramic capacitor color code of the Band method
|
||||
पहलीपट्टीकारंग
|
दूसरीपट्टीकारंग
|
तीसरीपट्टीकारंग
|
चौथीपट्टीकारंग
|
पाँचवीपट्टीकारंग
|
कैपेसिटेन्समान
|
भूरा
|
भूरा
|
काला
|
नारंगी
|
भूरा
|
10 kPF ±1%
-30PPm/℃ |
भूरा
|
पीला
|
बैंगनी
|
नारंगी
|
काला
|
47 kPF ± 20%
-30PP/℃ |
स्लेटी
|
भूरा
|
काला
|
लाल
|
सफ़ेद
|
1 kPF ± 10%
30 PPm/℃ |
10 पिको फैरड से कम मान के कैपसिटर्स की सहनसीमा निम्न प्रकार होती है।
सफ़ेद ± 1.0pF
हरा ± 0.5pF
लाल ± 0.25pF
भूरा ± 0.1pF
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.