फ्लोरोसेन्ट ट्यूब कनैक्शन सर्किट

हैल्लो दोस्तों 
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बता रहे है फ्लोरोसेन्ट ट्यूब के कनैक्शन कैसे करते है |

फ्लोरोसेन्ट ट्यूब कनैक्शन सर्किट

 

Advertisements

. सी. सप्लाई के साथ फ्लोरोसेन्ट ट्यूब (Fluorescent Tube) के कनैक्शन करना तथा उसकी टैस्टिंग करना।

 

फ्लोरोसेन्ट ट्यूब कनैक्शन सर्किट

कच्ची सामग्री (Raw Material)

  1. ट्यूब बेस विद होल्डर
  2. फ्लोरोसेन्ट ट्यूब 40 वाट
  3. S. P. S T. स्विच
  4. ट्यूब चोक 40 वाट
  5. ट्यूब स्टार्टर
  6. किट कैट फ्यूज़
  7. फ्लैक्सिबिल वायर आवश्यकतानुसार

जरूर पढ़े।

 

प्रायोगिक विधि

ट्यूब बेस में चोक, स्टार्टर तथा ट्यूब होल्डर के फ्लैक्सिबिल वायर के द्वारा कनैक्शन करते है। मेन पावर सप्लाई के पॉजिटिव वायर से फ्यूज़ किट कैट तथा S.P.S.T. स्विच को कनैक्ट करते है स्विच के बाद पॉजिटिव वायर से चोक को जोड़ते है। चोक के दूसरे सिरे को फ्लोरोसेन्ट ट्यूब के पिन नं. 1 से जोड़ते है । सप्लाई के निगेटिव वायर का कनैक्शन सीधे ट्यूब के पिन नं. 3 से जोड़ते है। फ्लोरोसेन्ट ट्यूब के दोनों सिरों पर शेष दो पिनो ( पिन नं.2 तथा 4) से स्टार्टर को कनैक्ट करते है।कम्प्लीट सर्किट तैयार करके एक बार सभी कनैक्शन्स को चैक करते है। उसके बाद पावर सप्लाई स्विच के द्वारा A.C. सप्लाई को प्रवाहित कराते है जिससे ट्यूब जलने लगती है।

Advertisements

सावधानियाँ

  1. सभी कनैक्शन भलीभाँति कसकर करने चाहिये।
  2. जिस वाटेज़ की फ्लोरोसेन्ट ट्यूब हो, उसी वाटेज़ के स्टार्टर तथा चोक का प्रयोग करना चाहिये।
  3. फेज वायर को चोक द्वारा ही जोड़ना चाहिये।

 

फ्लोरोसेन्ट ट्यूब कनैक्शन सर्किट
Two tube connected with one choke

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट कोLikeऔर Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग electronicgyan को फॉलो करे.

%d bloggers like this: