रेजिस्टेंस कलर कोड चार्ट

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको बता रहे है रेजिस्टेंस के ऊपर अलगअलग कलर की पट्टी के द्वारां रेजिस्टेंस की वैल्यू ज्ञात करना। कलर पट्टी से हमें यह पता लगता है की रेजिस्टेंस कितने ओम की है। और इससे हम रेजिस्टेंस कलर कोड चार्ट ज्ञात करते है। 

Advertisements

 

कलर कोड चार्ट

रेजिस्टेंस कलर कोड चार्ट
रेजिस्टेंस कलर कोड चार्ट
B – Black ,  B – Brown ,  R – Red  , O – Orange  , Y – Yellow  , G – Green   ,B – Blue  ,V – Violet 
   G – Grey  ,  W – White
कार्बन रेजिस्टेंस के कलरबैंड को दर्शायागया है।प्रत्येक कार्बन रेजिस्टेंसके चार कलर बैंड होते है कलर बैंड से कार्बन रेजिस्टेंस का मान ज्ञात करने के लिए सर्वप्रथम पहले कलर बैंड के मान को लिखते है फिर दूसरे कलर बैड के मान को इसके बाद तीसरे कलर बैंड के मानका इस संख्या से गुणा कर देते है।इस प्रकार जो संख्या प्राप्त होती है वह उस रेजिस्टेंस का मान ओम  में है।

 

 

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.
%d bloggers like this: