DC motors का स्पीड कन्ट्रोल method -Electronic Gyan

Armature control Method

Armature control Method

डी०सी० मोटर्स का स्पीड कन्ट्रोल (Speed Control of DC Motors)

D.C. Shunt Motor की घूर्णन गति नियंत्रित करने की निम्न विधियाँ है :-

  1. फील्ड कन्ट्रोल विधि (Field Control Method)
  2. आर्मेचर कन्ट्रोल विधि (Armature Control Method)
  3. सप्लाई वोल्टेज परिवर्तन विधि (Supply Voltage Variation Method)

Speed Control of DC  Motors फील्ड कन्ट्रोल विधि :-

इस विधि में फील्ड फ्लक्स को घटाने बढ़ाने के लिए फील्ड वाइंडिंग के सिरीज में एक रिहोस्टेट लगाया जाता है | रिहोस्टेट रेजिस्टेंस का मान घटाने से फील्ड फ्लक्स बढ़ता है और उससे मोटर की गति बढ़ती है | इस विधि में सामान्य गति की अपेक्षा 15% से 30% तक अधिक गति प्राप्त की जा सकती है यह सस्ती और सरल विधि है |

Advertisements
DC motors का स्पीड कन्ट्रोल
Field Control Method

जरुर पढ़ें 

आर्मेचर कन्ट्रोल विधि :-

इस विधि में आर्मेचर के सिरीज में एक रिहोस्टेट लगाया जाता है | रिहोस्टेट रेजिस्टेंस का मान घटाने से आर्मेचर का विभवान्तर बढ़ता है और उससे मोटर की गति बढ जाती है | इस विधि में विधुत शक्ति अधिक व्यय होती है और मोटर की गति सामान्य से कम रहती है |

Armature control Method
Armature control Method

सप्लाई वोल्टेज परिवर्तन विधि :-

इस विधि में रिहोस्टेट सप्लाई के सिरीज में लगाया जाता है | रिहोस्टेट रेजिस्टेंस का मान घटाने से फील्ड और आर्मेचर को अधिक वोल्टेज जाने लगता है और मोटर की गति बढ़ जाती है | इस विधि में विधुत शक्ति अधिक व्यय होती है इस लिए यह विधि बहुत कम प्रयोग की जाती है |

Voltage Control Method
Voltage Control Method

Speed Control of DC  Motors

D.C.Series Motors की गति नियंत्रित करना

सिरीज मोटर की गति नियंत्रित करने के लिए फील्ड अथवा आर्मेचर के समानान्तर में रिहोस्टेट लगाया जाता है | जो डाइवर्टर (diverter) कहलाता है | डाइवर्टर रेजिस्टेंस बढ़ाने से मोटर की गति बढ़ जाती है और इसके विपरीत डाइवर्टर रेजिस्टेंस घटाने से मोटर की गति घट जाती है |

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग electronic gyan को subscribers करे.

%d bloggers like this: