Transistor Previous Year questions in hindi/Electronic Gyan
Transistor Previous Year questions in hindi , DMRC maintainer Electronic Mechanic, UPRVUNL TG2 ट्रांजिस्टर महत्वपूर्ण प्रश्न
नमस्कार दोस्तों :- दोस्तों आज की पोस्ट उन सभी विधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है | जो Electronic Mechanic exam की तयारी कर रहे है | या करने वाले है , उन सभी को इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है | क्योकि आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है, Transistor Previous Year questions की इनमे से कुछ प्रश्न DMRC maintainer Electronic Mechanic 2020 में आए है | तो आप इन question को ध्यान से पढ़े | दोस्तों यदि आप इन question की विडियो देखना चाहते हो तो हमारे Youtube channel Electronics Gyan पर देख सकते है |
1- ट्रांजिस्टर के प्रतीक में तीर का निशान दिशा को दर्शाता है?
- उत्सर्जक में इलैक्ट्रोन करंट
- कलेक्टर में इलैक्ट्रोन करंट
- उत्सर्जक में होल करंट
- कलेक्टर में होल करंट
2- ट्रांजिस्टर के बेस में अशुद्धि मिली होती है?
- कम मात्रा में मिली होती है
- अधिक मात्रा में मिली होती है
- उतनी ही मात्रा में मिलायी जाती है जितनी एमीटर में
- इनमे से कोई नही
3- हीट सिंक ट्रांजिस्टर और सेमीकंडक्टर के लिए इसलिए प्रयोग किया जाता है, क्योकि-
- रिवर्स करंट को अधिक करने के लिए
- फ़ॉरवर्ड करंट को अधिक करने के लिए
- अधिक तापमान को कम करने के लिए
- अधिक डोपिंग के लिए क्षतिपूर्ति के लिए
4- एक ट्रांजिस्टर को स्विचिंग डिवाइस के रूप में या एक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
- Fixed Resistor
- Tuning device
- Rectifier
- Variable resistor
5- एक ट्रांजिस्टर में कलेक्टर धारा निम्न के द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
- कलेक्टर वोल्टेज
- बेस करंट
- कलेक्टर रेजिस्टेंस
- ये सभी
6- एक ट्रांजिस्टर में होते है?
- दो PN जंक्शन
- तीन PN जंक्शन
- एक PN जंक्शन
- चार PN जंक्शन
7- एक ट्रांजिस्टर में अवछ्य पर्त (Depletion Layers) की संख्या होती है?
- तीन
- चार
- दो
- एक
8- ट्रांजिस्टर का एमीटर अशुद्ध होती है?
- अधिक
- माध्यम
- हल्का
- कोई नही
9- एक ट्रांजिस्टर में सबसे बड़ा साइज़ होता है?
- Base (आधार)
- collector (ग्राही)
- Emitter (उत्सर्जक)
- इनमे से कोई नही
Transistor Previous Year questions in hindi/Electronic Gyan
10- एक PNP ट्रांजिस्टर में धारा वाहक है?
- Accepter ions
- Donor ions
- Free electron
- Hole
जरुर पढ़े :-
- DMRC Electronic Mechanic Answer Key 2020 Part-2\Electronic Gyan
- pnp और npn ट्रांजिस्टर के बीच का अंतर – Electronic Gyan
- बाइपोलर ट्रांजिस्टर किसे कहते है?
11- ट्रांजिस्टर का संग्राहक (collector) अशुद्ध होता है?
- अधिक
- माध्यम
- हल्का
- कोई नही
12- एक ट्रांजिस्टर एक संचालित डिवाइस है?
- करंट
- वोल्टेज
- करंट और वोल्टेज दोनों
- इनमे से कोई नही
13- एक NPN ट्रांजिस्टर में अल्पसंख्यक (minority) वाहक है?
- Free Electron
- hole
- इनमे से कोई नही
14- एक ट्रांजिस्टर के बेस-एमीटर जंक्शनों पर एक पाता है?
- A reverse bias
- A wide depletion layer
- Low resistance
- High resistance
15- एक ट्रांजिस्टर की इनपुट प्रतिबाधा है?
- अधिक
- कम
- बहुत अधिक
- शून्य
16- एक ट्रांजिस्टर का निर्गत (output) प्रतिबाधा है?
- अधिक
- कम
- बहुत कम
- शून्य
17- एक ट्रांजिस्टर में सिंग्नल एक सर्किट से स्थानातरित किया जाता है?
- उच्च प्रतिरोध से निम्न प्रतिरोध
- निम्न प्रतिरोध से उच्च प्रतिरोध
- उच्च प्रतिरोध से उच्च प्रतिरोध
- निम्न प्रतिरोध से निम्न प्रतिरोध
18- कॉमन एमिटर (CE) ट्रांजिस्टर कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?
- ऑडियो आवृत्ति वाले अनुप्रयोगों के लिए ( DMRC 2020)
- फेज संसूचन के लिए
- प्रतिबाधा समेलन के लिए
- उच्च आवृत्ति वाले अनुप्रयोगों के लिए
यदि आप , DMRC maintainer Electronic Mechanic Answer Key 2020 देखना चाहते है तो निचे link दिया गया है यहाँ पर देख सकते हो |
Video link :- DMRC Electronics mechanic Answer key Solution 2020 Part -2
19- एक ट्रांजिस्टर में कलेक्टर-बेस जंक्शन है?
- हमेशा रिवर्स बायस
- हमेशा फ़ॉरवर्ड बायस
- कम प्रतिरोध
- बहुत अधिक डोपिंग
20- In an emitter follower the emitter voltage followers the:
- Electric field
- Base voltage (DMRC 2020)
- Collector voltage
- Emitter current
21- BJT का उपयोग करने वाले एम्प्लीफायरो और ऑसिलेटर क्षेत्र में काम करते है?
- Inverting Mode
- Active Mode
- Cut off
- Saturation
22- सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली ट्रांजिस्टर व्यवस्था है?
- अभयनिष्ट उत्सर्जक (Common Emitter)
- अभयनिष्ट आधार (Common Base)
- अभयनिष्ट संग्राहक (Common collector)
- इनमे से कोई नही
23- किस अभयनिष्ट (Common) ट्रांजिस्टर की इनपुट प्रतिबाधा सबसे अधिक होती है?
- कॉमन उत्सर्जक
- कॉमन आधार
- कॉमन संग्राहक
- इनमे से कोई नही
24- किस अभयनिष्ट (Common) ट्रांजिस्टर की आउटपुट प्रतिबाधा सबसे अधिक होती है?
- अभयनिष्ट आधार (Common Base)
- अभयनिष्ट उत्सर्जक (Common Emitter)
- अभयनिष्ट संग्राहक (Common collector)
- इनमे से कोई नही
25- निन्मलिखित में से BJT के लिए सही कथन है?
- BJT की ताप सहनशीलता कम होती है
- BJT का इनपुट प्रतिरोध कम होता है
- BJT में noise अधिक होती है
- BJT में पावर खपत अधिक होती है
- ये सभी
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग और youtube channel को सब्सक्राइब करे. youtube link ऊपर पोस्ट में दिया है