ऑयल डाइलैक्ट्रिक कैपसिटर्स किसे कहते है।

ऑयल डाइलैक्ट्रिक कैपसिटर्स किसे कहते है।

 

Advertisements

 

 

ऑयल डाइलैक्ट्रिक कैपसिटर्स (Oil Dielectric Capacitors)
अधिक वर्किग वोल्टेज के कैपसिटर्स में तेल का प्रयोग डाइलैक्ट्रिक के रूप में किया जाता है । इनमे मिरनल ऑयल (Mineral oil) या हाइड्रोजिनेटिड कैस्टर ऑयल (Hydrogenated caster oil) प्रयोग किया जाता है। चालक प्लेटें पीतल या लोहे की होती है। इन का बाह्य आकार आयताकार ठोस की भाँति होता है,
ऑयल डाइलैक्ट्रिक कैपसिटर्स किसे कहते है।
ऑयल डाइलैक्ट्रिक कैपसिटर्स

जरूर पढ़े 

गुण और अवगुण :

  1. मान – 0.001 μF से 0.1 μF तक।
  2. वर्किग वोल्टेज – 25,000 वोल्ट डी. सी. तक ।
  3. स्थिर मान के ही बनाये जाते है।
  4. इनका जीवन अधिक होता है।
  5. ट्रांसमीटर के लिए अधिक उपयोगी है।

 

 

Advertisements

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को   Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.