श्रेणी और समानान्तर क्रम किसे कहते है

श्रेणी और समानान्तर क्रम किसे कहते है

 

Advertisements

 

श्रेणी (series ):- 

-श्रेणी क्रम में पहले रेजिस्टेंस का दूसरा सिरा दूसरे रेसिस्टेंस के पहले सिरे से तथा दूसरे रेसिसटेंस का दूसरा सिरा तीसरे रेसिसटेंस के पहले सिरे से जोड़ा जाता है। इस प्रकार रेजिस्टेंस को जोड़ने की विधि को श्रेणी क्रम कहते है
श्रेणी क्रम में करंट का मान समान रहता है। जबकि वोल्टेज का मान अलग अलग होता है।
श्रेणी और समानान्तर क्रम किसे कहते है
श्रेणी क्रम

जरूर पढ़े। 🙄

समानान्तर (Parallel):-

 – समानान्तर क्रम में तीनों रेजिस्टेंस के पहले सिरे एक साथ तथा बाद के सिरे एक साथ जोड़े जाते है। इस प्रकार रेजिस्टेंस जोड़ने की विधि को समानान्तर क्रम कहते है।
समानान्तर क्रम में वोल्टेज का मान समान रहता है। जबकि करंट का मान अलग अलग होता है।
श्रेणी और समानान्तर क्रम किसे कहते है
समानान्तर क्रम

 

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.