वायर टाइप कैपेसिटर किसे कहते है।

वायर टाइप कैपेसिटर किसे कहते है।

 

Advertisements

समायोजनीय कैपेसिटर्स (Adjustable Capacitors)

1- ट्रिमर ( Trimmer)इनका मान प्रायः 3 से 30 pF  या 4 से 70 pF होता है । ये कैपसिटर्स निम्न प्रकार के होते है।
 
(i)   –  पैरेलल प्लेट टाइप ( Parallel Palate Type)
(ii)  – कप टाइप (Cup type)
(iii) – वायर टाइप (Wire type)
(iv) –  डिस्क टाइप (Disc type)
 
(iii) वायर टाइप (Wire type) इसमे एक मोटे इनैमल्ड कॉपर वायर पर दूसरा पतला इनैमल्ड वायर स्प्रिंग की भाँति लपेट दिया जाता है।
वायर टाइप कैपेसिटर किसे कहते है।
Wire type capacitor

 इनमे पतले तार की लपेटो के बीच की स्ट्रेकैपेसिटी का उपयोग किया जाता है। चिमटी या अचालक पत्ती के द्वारा लपेटो के बीच की दूरी परिवर्तित करके कैपेसिटी परिवर्तित की जाती है ।

 
 
 
 
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.
%d bloggers like this: