AND लॉजिक गेट की कार्य विधि

NAD लॉजिक गेट की कार्य विधि

NAD लॉजिक गेट की कार्य विधि

नमस्कार पाठको हम अपनी पहली दो पोस्ट में NOT गेट और OR लॉजिक गेटस के बारे में जान चुके है आज की पोस्ट में हम जानेंगे AND लॉजिक कैसे कार्य करता है | AND लॉजिक  भी एक बहुत महत्वपूर्ण लॉजिक गेट है अतः इसके बारे में भी जानना बहुत जरुरी है | 

Advertisements

 

AND लॉजिक गेट की कार्य विधि

AND लॉजिक गेट – इस सर्किट में आउटपुट प्राप्त करने के लिए दो या अधिक सभी टर्मिनल्स पर इनपुट देना आवश्यक है |

सरल AND सर्किट की व्याख्या – इसमें एक लैम्प को दो या अधिक सीरीज स्विचेस से नियंत्रित किया गया है | लैम्प को जलाने के लिए सभी स्विचेस को ऑन करना जरुरी है | अतः A , B पर इनपुट 0 होने पर आउटपुट 0 होता है | और सभी स्विचेस पर इनपुट 1 होने पर आउटपुट 1 होता है | यदि किसी स्विच पर इनपुट 0 होगा तो आउटपुट भी 0 होगा |

AND लॉजिक गेट की कार्य विधि
AND लॉजिक गेट की कार्य विधि

इन्हे भी देखे 🙄

Advertisements

1. NOT लॉजिक गेट
2. OR लॉजिक गेट की कार्य विधि
3. मल्टीमीटर से ट्रांसिस्टर की टैस्टिंग करना
4. ट्रांसिस्टर इलैक्ट्रोड्स की पहचान करना
5. अर्द्ध-चालक जर्मेनियम तथा सिलिकॉन

 

ट्रांजिस्टर AND सर्किट की व्याख्या – इसमें दो NPN ट्रांजिस्टर सीरीज में लगाये गये है | किसी भी ट्रांजिस्टर को बेस बायस नहीं दी गई है | अतः किसी भी एक ट्रांजिस्टर के बेस पर इनपुट 0 होने पर आउटपुट 0 होगा | सर्किट तभी कार्य करेगा जब सभी ट्रांजिस्टर के बेस पर इनपुट 1 हो अर्थात दोनों ट्रांसिस्टर्स कार्यरत हो | OR सर्किट की भाँति ही इस सर्किट में इन्फेज आउटपुट एमीटर से प्राप्त किया गया है

AND लॉजिक गेट की कार्य विधि
AND लॉजिक गेट की कार्य विधि

 

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट कोLike और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

%d bloggers like this: