OR लॉजिक गेट कैसे कार्य करता है

OR लॉजिक गेट कैसे कार्य करता है OR लॉजिक या OR गेट ऐसा सर्किट है जिसमे किसी भी एक या अधिक टर्मिनल्स पर इनपुट सिगनल देने से आउटपुट प्राप्त होता है OR लॉजिक को हम तीन सर्किट्स से समनझ सकते है |

https://electronicgyan.com/how-is-the-or-logic-gate-works

लॉजिक OR  गेट एक बहुत ही उपयोगी गेट है जिसका उपयोग कम्प्यूटर और जो हमारी ऑटोमेटिक मशीने है जो PLC आदि से ऑपरेट होती है उन सभी में लॉजिक गेट्स प्रयोग होता है इसलिए  हमे लॉजिक गेट्स की जानकारी होनी जरुरी है | आज हम OR लॉजिक गेट के बारे में जानेंगे। 

Advertisements

 

 

OR लॉजिक गेट (OR LOGIC GATE)

OR लॉजिक – OR लॉजिक या OR गेट ऐसा सर्किट है जिसमे किसी भी एक या अधिक टर्मिनल्स पर इनपुट सिगनल देने से आउटपुट प्राप्त होता है OR लॉजिक को हम तीन सर्किट्स से समनझ सकते है |

सरल OR सर्किट की व्यख्या – इसमें एक लैम्प को दो स्विचेस A और B जो समानान्तर में जुड़े हुए है से नियंत्रित किया गया है | स्विच A और B को ऑन करने पर लैम्प जलता है और किसी भी स्विच को ऑन न करने पर लैम्प नहीं जलता है | अर्थात A और B को इनपुट 1 देने पर आउटपुट भी 1 होता है और इसके विपरीत A और B को इनपुट 0 देने पर आउटपुट भी 0 होता है |

OR लॉजिक गेट कैसे कार्य करता है
OR लॉजिक गेट कैसे कार्य करता है
Advertisements

डायोड OR सर्किट की व्यख्या – डायोड OR सर्किट में दो या अधिक डायोड समानान्तर में जोड़े जाते है | इनके एक ओर के सिरे A, B इनपुट देने के लिए स्वत्रंत रखे जाते है | सभी डायोड फारवर्ड दिशा में लगाये जाते है | जब किसी भी एक डायोड को पॉजिटिव इनपुट देने पर लोड रेजिस्टेंस RL के सिरों पर आउटपुट प्राप्त हो जायेगा | यदि किसी भी डायोड पर इनपुट नहीं दिया जाये तो आउटपुट शून्य रहेगा |

इन्हे भी देखे  🙄 

OR लॉजिक गेट कैसे कार्य करता है
Diode OR logic circuit

ट्रांजिस्टर OR सर्किट की व्यख्या – इसमें डायोड के स्थान पर दो या अधिक NPN ट्रांजिस्टर प्रयोग किये जाते है किसी भी ट्रांजिस्टर के बेस पर बायस नहीं दी गई है और RL तथा RE के मान इस प्रकार रखे गये है की कलैक्टर करंट शून्य हो |

अतः बेस पर शून्य सिगनल की स्थिति में आउटपुट भी शून्य होगा और किसी एक ट्रांजिस्टर के बेस पर पॉजिटिव पल्स देने से आउटपुट प्राप्त हो जायेगा इन्फेज आउटपुट एमीटर से लिया जाता है क्योकि कलैक्टर से प्राप्त आउटपुट इनपुट सिगनल के विपरीत फेज का होता है | आउटपुट वोल्टेज का मान रेजिस्टेंस RE निर्धारित करता है |

OR लॉजिक गेट कैसे कार्य करता है
Transistor OR logic circuit

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट कोLike और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

%d bloggers like this: