लाइट एमिटिंग डायोड (LED)
लाइट एमिटिंग डायोड (LED)
Light Emitting Diode
Advertisements
यह एक विशेष प्रकार का डायोड है जो सामान्य अर्द्धचालक डायोड से भिन्न होते है।जर्मेनियम तथा सिलिकॉन PN-जंक्शन के स्थान पर गैलियम–आर्सेनाइड(Ga As) अथवा गैलियम–फॉस्फाइड (GaP) PN-जंक्शन प्रयोग किया जाता है।यह युक्ति विभिन्न
इलैक्ट्रोनिक उपकरणों में विभिन्न प्रकार के दृश्य प्रदर्शन कार्यो (visual display purposes) के लिए प्रयोग की जाती है। सामान्य डायोड में होल्स तथा मुक्त इलैक्ट्रॉन्स के पुनर्मिलन (Recombination) क्रिया के समय पैदा हुई ऊष्मा, अर्द्धचालक पदार्थ द्धारा शोषित कर ली जाती है।
इन्हे भी देखे
परन्तु लाइट एमिटिंग डायोड (LED) में पुनर्मिलन की दर इतनी अधिक होती है कि PN-जंक्शन दृश्य एवं अवरक्त प्रकाश किरणों के रूप में ऊर्जा पैकिट्स (फोटोन्स) मुक्त करने लगता है।
सामान्य प्रकार के LED 1V से 3V की फारवर्ड बायस पर 10 से 15 मिली एम्पियर्स धारा दर पर प्रकाश उत्सर्जित करते है ।
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.