पॉलिस्टर या स्टायरोफ्लैक्स कैपसिटर्स

पॉलिस्टर या स्टायरोफ्लैक्स कैपसिटर्स (Polyester or Styroflex Capacitors)

इनकी संरचना, पेपर कैपेसिटर की भाँति ही की जाती है इनमे कागज के स्थान पर पॉलिथीन की अति महीन पर्त डाइलैक्ट्रिक का कार्य करती है।
पॉलिस्टर या स्टायरोफ्लैक्स कैपसिटर्स
Styroflex Capacitors

गुण और अवगुण :

  1. मान – 2.5 p F से 0.05 μF तक
  2. वर्किग वोल्टेज – 400 वोल्ट DC तक
  3. स्थिर मान के ही बनायें जाते है।
  4. पेपर कैपसिटर्स की तुलना में लघु आकार के होते है।
  5. हाई फ्रीक्वेन्सी सर्किट्स तथा सूक्ष्म आकार के उपकरणों के लिए उपयोगी है।

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

Advertisements