सैरामिक कैपसिटर्स किसे कहते है

हेल्लो दोस्तों 
आज हम आप को बताते है की सैरामिक कैपसिटर्स किन्हें कहते है

सैरामिक कैपसिटर्स किसे कहते है

सैरामिक कैपसिटर्स (Ceramic Capacitors)

 – इनमे सैरामिक डाइलैक्ट्रिक प्रयोग किया जाता है। टिटेनियम, बेरियम, मैगनीशियम तथा स्ट्रॉन्शियम के कम्पाउन्ड सैरामिक कहलाते है । इनका डाइलैक्ट्रिक कॉन्सटेंट सर्वाधिक 6000 तक होते । ये ट्यूबलर डिस्क या पिन अप आकार में बनाये जाते है। इनमे चालक प्लेटें एल्युमिनियम टिन अथवा सिल्वर की बनाई जाती है।
जरूर पढ़े 
सैरामिक कैपसिटर्स किसे कहते है
सैरामिक कैपसिटर्स

गुण और अवगुण :

  1. मान – 2.5 pF से 0.22 μF तक।
  2. वर्किग वोल्टेज – 50 से 1500 वोल्ट DC तक।
  3. स्थिर मान के ही बनाये जाते है।
  4. अत्यधिक लघु आकार में बनाये जा सकते है।
  5. इनमे कम क्षतियाँ है, जैसे लीकेज क्षति सबसे कम होती है।
  6. टैम्प्रेचर कोफिशियेंट को धन, शून्य अथवा ऋण रखा जा सकता है।
  7. कार्य करने की आयु अधिक होती है।
  8. हाई फ्रीक्वेन्सी सर्किट्स के लिए उपयोगी है।

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

Advertisements

%d bloggers like this: