पेपर कैपेसिटर्स किसे कहते है

पेपर कैपेसिटर्स किसे कहते है

 

Advertisements

 

पेपर कैपेसिटर्स (Paper Capacitors)

 – इनमे टिन या एल्युमिनियम की दो पतली व् लम्बी पट्टियो को मोमी कागज (Wax Paper) के बीच रखते हुए बेलनाकार लपेटा जाता है। दोनों पट्टीयों से एक एक संयोजक तार जोड़ दिया जाता है। और इस रोल को लाख या अन्य उपयुक्त रेजिन की पर्त चढ़ाकर बेलनाकार रूप दे दिया जाता है।

पेपर कैपेसिटर्स किसे कहते है  
Paper Capacitors

जरूर पढ़े। 

 

गुण और अवगुण :

  1. मान – 0.0001 μF से 2.0 μF तक।
  2. वर्किग वोल्टेज – 2000 वोल्ट डी. सी. तक।
  3. स्थिर मान के की बनाये जाते है।
  4. लघु आकार एवं अल्पमूल्य वाले होते है।
  5. हाईफ्रीक्वेन्सी सर्किट्स के लिए अनुपयोगी है।

 

Advertisements

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को   Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

%d bloggers like this: