रेसिस्टेन्स किसे कहते है।

Resistor

हेल्लो दोस्तों

उम्मीद करता हूं की आप सब ठीक हो।दोस्तों यह मेरी दसवीं पोस्ट है।  इलैक्ट्रोनिक्स सीखने वालो को यह जान लेना आवश्यक की इलैक्ट्रोनिक्स के बेसिक कॉम्पोनेंट कौन से है।आज हम आप को रेसिस्टेन्स के बारे में बताएंगे की रेजिस्टेंस क्या है।

Advertisements
 

इलैक्ट्रोनिक्स में प्रयोग होने वाले 5 बेसिक कम्पोनेंट इस प्रकार है।

  1.         Resistance
  2.     Capacitor
  3.          Inductor
  4.      Diode
  5.       Transistor
 

रेसिस्टेन्स किसे कहते है।

रेसिस्टेन्स
Resistance
 
Resistance रेसिस्टर का एक गुण है  
 
करंट के मार्ग में बाधा उत्पन करने वाले को ही रेसिस्टेन्स करते है। इसको R से प्रदर्शित करते है इसका मात्रक Ω है।
 
किसी चालक की चौड़ाई बढने पर रेसिस्टेन्स काम होता है औऱ लम्बाई बढ़ने पर रेसिस्टेन्स बढ़ता हैं।
किसी भी चीज का रेसिस्टेन्स उसमे उपस्थित फिरी इलैक्ट्रॉन पर निर्भर करता है।

        अगर हम इलैक्ट्रॉन की तुलना आम आदमी से करते है तो आदमी के चलने की प्रक्रिया  को करंट कह सकते है। और आदमी को चलने के लिए जिस ताकत या बल की जरुरत पड़ती है उसे वोल्टेज या (E.M.F) कह सकते है। आदमी के चलने में जो वस्तुये बाधा उत्पन करती है जैसे गुत्वाकर्षण बल वायु का प्रतिरोध बल आदि को रेसिस्टेन्स कह सकते है।और आदमी की सख्या और उनकी चलने की स्पीड से जो कार्य  किया जा सकता है उसे वेटेज कह सकते है।
           आदमी के शरीर का Resistance 50000 ओम और पानी में भीगे शरीर का Resistance 10000 ओम होता है।
Resistance मुख्यतः निम्न प्रकार के होते है।



  1. कार्बन रेसिस्टर्स (Carbon Resistors)
  2. टेप्ड  रेसिस्टर  (Tapped Resistor )
  3. डजस्टेबिल रेसिस्टर (Adjustable Resistor )
  4.       रिहोस्टेट रेसिस्टर (Rheostat  Resistor )

       उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की Resistance किसे कहते है
        दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को  Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे.
 
%d bloggers like this: