Exclusive OR logic gate की कार्य विधि
Exclusive or logic gate : –यह एक विशेष प्रकार का OR गेट है | जिसमे एक इनपुट टर्मिनल पर इनपुट 1 होने पर आउटपुट 1 होता है परन्तु दोनों इनपुट टर्मिनल पर एक साथ इनपुट 1 या इनपुट 0 हो जाने पर आउटपुट 0 हो जाता है | इसके संयोजन में दो AND, दो NOT तथा एक OR गेट प्रयोग किये जाते है
Exclusive OR logic gate की कार्य विधि
इन्हे भी देखे :-
- NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि || ट्रांजिस्टर NAND सर्किट की व्याख्या
- मानक लॉजिक गेट्स
- कैथोड किसे कहते है
Exclusive or logic gate की कार्य विधि 1:-
जब टर्मिनल पर इनपुट A =0 और B =0 होता है तो NOT गेट के आउटपुट में A =1 और B =1 मिलता है और एक AND गेट के इनपुट में A =1 और B =0 मिलता है दूसरे AND गेट के इनपुट में A =0 और B =1 मिलता है | तथा OR गेट के इनपुट में A =0 और B =0 मिलता है और आउटपुट में 0 प्राप्त होगा | इसी प्रकार यदि दोनों टर्मिनल के इनपुट में 1 होगा तो भी आउटपुट में 0 प्राप्त होगा|
Exclusive or logic gate की कार्य विधि 2:-
जब टर्मिनल पर इनपुट A =0 और B =1 होता है तो NOT गेट के आउटपुट में A =1 और B =0 मिलता है और एक AND गेट के इनपुट में A =1 और B =1 मिलता है दूसरे AND गेट के इनपुट में A =0 और B =0 मिलता है | तथा OR गेट के इनपुट में
A =1 और B =0 मिलता है और आउटपुट में 1 प्राप्त होगा | इसी प्रकार यदि दोनों टर्मिनल के इनपुट में 1 और 0 होगा तो भी आउटपुट में 1 प्राप्त होगा |
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारीआपकोअच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे |