सेचुरेबल रिएक्टर OR गेट (Saturable Reator ‘OR’ Gate ) की कार्य विधि

Saturable Reator ‘OR’ Gate – यह एक सामान्य OR गेट से थोड़ा भिन्न है | इसमें एक ट्रांसफॉर्मर, बैट्री तथा स्विच भी प्रयोग किया जाता है | स्विच S को ऑन करने पर बैट्री से बहने वाली डीo सीo से ट्रांसफॉर्मर की कोर संतृप्तावस्था तक चुम्बकित हो जाती है | अतः लोड रेसिस्टर RL में से करंट प्रवाह शून्य होता है | दूसरे शब्दों में A, B, C, टर्मिनल पर इनपुट 0 होने पर आउटपुट शून्य होता है | 

Advertisements

सेचुरेबल रिएक्टर OR गेट (Saturable Reator ‘OR’ Gate ) की कार्य विधि 

Saturable Reator 'OR' Gate
सेचुरेबल रिएक्टर OR गेट (Saturable Reator ‘OR’ Gate ) की कार्य विधि

इन्हे भी देखे




एक या अधिक डायोड को AC इनपुट सिगनल देने पर सिगनल रेक्टिफाई होकर रेसिस्टर R में से बहने वाली करंट को प्रभावित करेगा | इस प्रकार ट्रांसफॉर्मर की प्राइमरी वाइंडिंग में से बहने वाली करंट का मान परिवर्तन होने से सेकण्डरी वाइंडिंग में वोल्टेज इंड्यूस होगा और लोड रेसिस्टर RL में से करंट प्रवाह होगा | यह आउटपुट एक इम्पल्स के रूप में होगा और शीघ्र ही कोर पुनः चुम्बकित हो जाएगी | इस प्रकार आउटपुट लगातार प्राप्त नहीं होगा | इस गेट की ट्रूथ टेबल भी सामान्य OR गेट टेबिल के समान होगी |

 

 

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारीआपकोअच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे |

%d bloggers like this: