यूनिजंक्शन ट्रांसिस्टर (UJT)
यूनिजंक्शन ट्रांसिस्टर (Unijunction Transistor, UJT)
यूनिजंक्शन ट्रांसिस्टर (UJT) जैसा की इस ट्रांसिस्टर के नाम से विदित होता है, इसमे केवल एक P-N संगम होता है। यह सिलिकॉन का बना ट्रांसिस्टर है जिसका N-क्षेत्र आकार में कुछ बड़ा होता है और उसमें से दो टर्मिनल निकाले जाते है । ये दोनों टर्मिनल बेस-1 तथा बेस-2 कहलाते है। P-क्षेत्र एमीटर कहलाता है। बेस-1 तथा बेस-2 के बीच लगभग 5000–10,000 ओह्मस का रेसिस्टोन्स होता है।
इन्हे भी देखे 🙄
- सेमी-कन्डक्टर डायोड के आउटपुट वोल्टेज तथा करंट के बीच अभिलक्षण वक्र खीचना
- कैपसिटर्स का कलर कोड
- कप टाइप कैपेसिटर किसे कहते है
- पैडर कैपेसिटर किसे कहते है
सामान्य सर्किट में बेस-1 को अर्थ कर दिया जाता है और बेस-2 पर पॉजिटिव वोल्टेज दिया जाता है। जब तक एमीटर सर्किट में एमीटर करंट मान शून्य है तब तक N- क्षेत्र एक वोल्टेज डिवाइडर की भाँति कार्य करता है। इस प्रकार संगम पर कुछ पॉजिटिव वोल्टेज विधमान रहता है। यदि एमीटर पर दिये गये पॉजिटिव वोल्टेज का मान बेस–क्षेत्र पर विधमान पॉजिटिव वोल्टेज से कम रहेगा तो ट्रांसिस्टर रिवर्स बायस पर रहेगा।