धनात्मक एवं ऋणात्मक लॉजिक्स किन्हे कहते है?

धनात्मक एवं ऋणात्मक लॉजिक्स किन्हे कहते है

धनात्मक एवं ऋणात्मक लॉजिक्स किन्हे कहते है

लॉजिक 0 तथा 1 को सामान्यतः विभिन्न वोल्टता स्तरों से पहचाना जाता है | इनकी पहचान की दो विधिया सम्भव है – धनात्मक एव ऋणात्मक लॉजिक्स जिन्हे दो विधियों द्वारा समझाया जा सकता है |

Advertisements

 

धनात्मक एवं ऋणात्मक लॉजिक्स 

1. धनात्मक लॉजिक (Positive Logic) :- इस प्रकार के लॉजिक में अवस्था 1 ( सत्य या ऑन ) को अधिक धनात्मक वोल्टता स्तर से व्यक्त किया जाता है और अवस्था 0 (असत्य या ऑफ ) को कम धनात्मक वोल्टता स्तर से व्यक्त किया जाता है |

धनात्मक एव ऋणात्मक लॉजिक्स किन्हे कहते है
धनात्मक एवं ऋणात्मक लॉजिक्स किन्हे कहते है

इन्हे भी देखे :-

1. मानक लॉजिक गेट्स
2. एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक गेट की कार्य विधि
3. हार्टले ओसिलेटर क्या है

2. ऋणात्मक लॉजिक (Negative Logic) :- इस प्रकार के लॉजिक में अवस्था 1 ( सत्य या ऑन ) को कम धनात्मक (अर्थात अधिक ऋणात्मक) वोल्टता स्तर से व्यक्त किया जाता है और अवस्था 0 (असत्य या ऑफ ) को अधिक धनात्मक (अर्थात कम ऋणात्मक) वोल्टता स्तर से व्यक्त किया जाता है

Advertisements

 

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे | और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे |

%d bloggers like this: