थर्मो कपल मीटर

हेल्लो दोस्तों 
आज की हमारी पोस्ट थर्मो कपल मीटर के बारे में है की थर्मो कपल मीटर किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है। और कैसे कार्य करता है हमने थर्मो कपिल मीटर का सर्किट बनाकर समझया है। और जो मेरे दोस्त इलैक्ट्रॉनिक्स सीख रहे है उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है।

थर्मो कपल मीटर (Thermo-couple Meter)

सिद्धान्तयदि दो भिन्न धातुओं की छड़ो के सिरो के बीच पर्याप्त तापान्तर रखा जाये तो छड़ो के युगल में अल्प मान का डी०सी० वि०वा०ब० पैदा हो जाता है। छड़ो के युगल का यह गुण, पीजोइलैक्ट्रिक प्रभाव (Piezo-electric effect) कहलाता है। थर्मो कपल यन्त्र पीजोइलैक्ट्रिक सिद्धान्त पर ही कार्य करता है।

Advertisements

संरचनाइस यन्त्र में भिन्न धातुओं कॉन्सटैंटन तथा लोहे की दो पतली छड़े होती है । छड़ो के एक संगम (Joint) को गर्म करने के लिए एक हीटिंग एलिमेन्ट होता है छड़ो के स्वतन्त्र सिरो को ठण्डा रखने के लिए बड़े आकार के पीतल के संयोजक लगाये जाते है संयोजक, एक मूविंग क्वायल यन्त्र से जोड़ दिये जाते है

थर्मो कपल मीटर
थर्मो कपल मीटर

कार्यजब हीटिंग एलिमेन्ट में से करंट प्रवाहित की जाती है। तो छड़ो का एक संगम गर्म हो जाता है जबकि छड़ो के दूसरे सिरे ठण्डे रहते है। इस प्रकार छड़ो के सिरो के बीच तापान्तर पैदा हो जाता है और पीजोइलैक्ट्रिक प्रभाव के अनुसार छड़ो के युगल में डी०सी० वि०वा०ब० पैदा हो जाता है। एक थर्मो युगल में पैदा हुए वि०वा०ब० का मान 15 मिली वोल्ट से कम होता हैअतः अधिक करंट के लिए बनाये गये मापक यन्त्रो में एक से अधिक थर्मो युगल लगाये जा सकते है थर्मो वि०वा०ब० मूविंग क्वायल यन्त्र को चला सकता है जो करंट का मान दर्शाता है।

 

 

Advertisements

थर्मो कपल के गुण

  1. यह यन्त्र ए०सी० तथा डी०सी० को समान रूप से नाप सकता है क्योंकि करंट का उष्मीय प्रभाव करंट की दिशा पर निर्भर नही करता।
  2. यह यन्त्र मैगा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की करंट भी नाप सकता है।
  3. यह एक सुग्राही यन्त्र है।

थर्मो कपल के अवगुण

  1. यह यन्त्र, एमीटर के रूप में ही कार्य कर सकता है वाल्टमीटर के रूप में नही।
  2. इस यन्त्र का शक्ति व्यय अधिक है।
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.