एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक गेट की कार्य विधि

एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक गेट की कार्य विधि
एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक गेट – यह एक विशेष प्रकार का NOR लॉजिक सर्किट है जिसमे दोनों इनपुट टर्मिनल्स पर इनपुट 1 हो जाने पर आउटपुट भी 1 हो जाता है जबकि NOR लॉजिक सर्किट में दोनों इनपुट टर्मिनल्स 1 होने पर आउटपुट शून्य रहता है | एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक सर्किट में दो AND, दो NOT तथा एक NOR गेट प्रयोग किये जाते है
एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक गेट की कार्य विधि
एक्सक्ल्यूसिव NOR लॉजिक गेट की कार्य विधि :-जब टर्मिनल पर इनपुट A पर 0 और B पर 0 होता है तो NOT गेट के आउटपुट में A =1 और B =1 मिलता है और एक AND गेट के इनपुट में A =1 और B =0 मिलता है दूसरे AND गेट के इनपुट में A =0 और B =1 मिलता है | तथा NOR गेट के इनपुट में A =0 और B =0 मिलता है और आउटपुट में 1 प्राप्त होगा | इसी प्रकार यदि दोनों टर्मिनल के इनपुट में 1 होगा तो भी आउटपुट में 1 प्राप्त होगा |

इन्हे भी देखे :-

जब टर्मिनल पर इनपुट A =0 और B =1 होता है तो NOT गेट के आउटपुट में A =1 और B =0 मिलता है और एक AND गेट

के इनपुट में A =1 और B =1 मिलता है दूसरे AND गेट के इनपुट में A =0 और B =0 मिलता है | तथा NOR गेट के इनपुट में A =1 और B =0 मिलता है और आउटपुट में 0 प्राप्त होगा | इसी प्रकार यदि दोनों टर्मिनल के इनपुट में 1 और 0 होगा तो भी आउटपुट में 0 प्राप्त होगा |
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को ➡ Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे