NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि || ट्रांजिस्टर NAND सर्किट की व्याख्या

NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि

NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि

नमस्कार  पाठको आज हम जानेंगे NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि  NAND लॉजिक एक ऐसा गेट है जिससे हम NOT , OR तथा AND का भी कार्य ले सकते है | इसलिए NAND गेट को यूनिवर्सल (Universal ) लॉजिक गेट भी कहते है |

Advertisements

 

 

NAND लॉजिक  – AND तथा NOT = NAND इसमें सभी इनपुट टर्मिनल्स पर इनपुट 1 देने पर आउटपुट 0 हो जाता है | इसके विपरीत किसी भी एक इनपुट टर्मिनल पर इनपुट 0 होने पर आउटपुट 1 रहता है क्योकि उस स्थिति में AND प्रचालन अपूर्ण रहता है |

इन्हे भी देखे |

1. NOR लॉजिक गेट की कार्यविधि।
2. AND लॉजिक गेट की कार्य विधि
3. OR लॉजिक गेट कैसे कार्य करता है
4. वैक्यूम ट्यूब वोल्टमीटर (V.T.V.M.)
5. इंसुलेशन टैस्टिंग मीटर (मैगर ) का प्रयोग करते हुये इंसुलेशन टैस्ट करना

NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि

Advertisements

ट्रांजिस्टर NAND सर्किट की व्याख्या – यह सर्किट AND लॉजिक गेट सर्किट के लगभग समान है | अन्तर केवल यह है की इसमें आउटपुट कलैक्टर से लिया गया है | जैसा की हम जानते है कलैक्टर से प्राप्त आउटपुट हमेशा इनपुट सिगनल के विपरीत फेज में होती है | अतः सभी बेसेस पर पॉजिटिव पल्स देने पर आउटपुट में निगेटिव पल्स प्राप्त होगी | इस प्रकार बेसेस पर इनपुट 0 है तो लोड रेसिस्टर RL के सिरों पर कोई वोल्टेज ड्रॉप न होने के कारण +5V का आउटपुट टर्मिनल Y पर उपलब्ध होगा अर्थात आउटपुट 1 होगा |

NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि
NAND लॉजिक गेट की कार्य विधि



इसके विपरीत किसी एक या दो बेसेस को माना +2V का पॉजिटिव पल्स दिया जाये तो आउटपुट उपलब्ध रहेगा अर्थात 1 होगा क्योकि AND प्रचालन अपूर्ण है यदि सभी बेसेस को पॉजिटिव पल्स दे दिया जाये तो AND प्रचालन पूर्ण हो जायेगा और आउटपुट में नेगेटिव पल्स पैदा हो जायेगा और Y टर्मिनल पर जो पॉजिटिव वोल्टेज मिल रहा था वह शून्य हो जायेगा अर्थात यदि सभी इनपुट टर्मिनल पर इनपुट 1 हो तो आउटपुट 0 होगा |

 

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.