बेसिक वैधुतिक पद
बेसिक वैधुतिक पद
1- एम्पीयर(AMPERE)
यह करंट का मात्रक है। इसका प्रतीक A है।यदि किसी सर्किट में किसी बिन्दु से एक सेकण्ड समय में एक कूलाम चार्ज प्रवाहित हो जाए तो करंट का मान एक एम्पीयर होगा । 6.28X1018इलेक्ट्रोन्स का चार्ज एक कूलाम के बराबर होता है।
एम्पीयर को श्रेणी क्रम में चेक करते है
यहाँ I =करंट, कूलाम/सेकण्ड या एम्पीयर में
Q= चार्ज,कूलाम मे
T= समय, सेकेण्ड में।
जरूर पढ़े। 🙄
Advertisements
2- वोल्ट (VOLT)
यह विधुत वाहक बल तथा विभवान्तर का मात्रक है। इसका प्रतीक V है। किसी सर्किट में यदि दो बिन्दुओ के बीच एक कूलाम चार्ज स्थानांतरित करने में किया गया कार्य एक जूल हो तो उन बिन्दुओ के बीच विभवान्तर का मान एक वोल्ट होगा।वोल्ट को समानान्तर क्रम में चैक करते है
यहाँ V = P.D याE.M.F. जूल/ कूलाम या वोल्ट में
W = कार्य, जूल में
W = कार्य, जूल में
Q = चार्ज, कूलाम में।
3-ओम (OHM)
यह रेजिस्टेंस का मात्रक है। इसका प्रतीक Ω(ओमेगा ) है। यदि किसी चालक या रेजिस्टेंस में से बहने वाली करंट का मान एक एम्पीयर तथा चालक के सिरो पर पैदा होने वाले p.d का मान एक वोल्ट हो तो चालक का रेसिस्टेन्स एक ओम होगा।
यहाँ, R = रेजिस्टेंस, ओम में
V = विभवान्तर, वोल्ट में
I = करंट एम्पीयर में।
4 –म्हो (MHO )
यह चालक का मात्रक है और या ओम का विलोम है। इसका प्रतीक सामइन (simen) s है
यहाँ, R = रेजिस्टेंस, ओममें
G= चालकता, म्हो या सामइन में
I= करंट एम्पीयर में।
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.