ट्रांसिस्टर इलैक्ट्रोड्स की पहचान करना
ट्रांसिस्टर इलैक्ट्रोड्स की पहचान सामान्यतः ट्रांसिस्टर में तीन इलैक्ट्रोड्स होते है- 1 बेस 2 कलैक्टर 3 एमीटर परन्तु कुछ आर० एफ० ट्रांसिस्टर्स में चार इलैक्ट्रोड्स भी होते है। यह चौथा इलैक्ट्रोड शील्ड कहलाता है। जैसे 2SB75, 2SB 234, 2SA 334 आदि। हितैची (जापान) कम्पनी के ट्रांसिस्टर्स में तथा BEL कम्पनी के AF 115, AF 116, आदि ट्रांसिस्टर्स में चार वायर होते है। इनमे हितैची कम्पनी के ट्रांसिस्टर्स में नीचे से देखने पर एमीटर बाये कलैक्टर दाँये, शील्ड बीच में तथा शील्ड तार के ठीक सामने बेस होता है। परन्तु BEL कम्पनी के ट्रांसिस्टर्स में सभी तार एक सीध में होते है तथा नीचे से देखने पर बाये से एमीटर बेस शील्ड तथा दाँये हाथ पर कलैक्टर होते है।
ट्रांसिस्टर इलैक्ट्रोड्स की पहचान करना:
- P-N-P/ N-P-N ट्रांसिस्टर की पहचान करना
- N-P-N ट्रांसिस्टर का कार्य
- P-N-P ट्रांसिस्टर का कार्य
- ट्रांसिस्टर्स की संरचना
- बाइपोलर ट्रांसिस्टर किसे कहते है?
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.