परमाणु संरचना सम्बन्धी नियम

परमाणु संरचना सम्बन्धी नियम

 
 
1 – सामान्य अवस्था में परमाणु चार्ज विहीन होते है
2 – इलैक्ट्रोन्स की संख्या = प्रोटोन की संख्या, क्योंकि प्रोटोन तथा इलैक्ट्रोन के चार्ज की मात्रा बराबर होती है।
3 – किसी परमाणु में उपस्थित इलैक्ट्रोन्स या प्रोटोन्स की संख्या को उस तत्व की परमाणु संख्या कहते है।
4 – किसी तत्व का परमाणु भार उस तत्व में उपस्थित प्रोटोन्स तथा न्यूट्रोन्स की सख्याओ के योग के बराबर होता है।
 
5 – परमाणु की कक्षाओं में  इलैक्ट्रोन्स का विवरण 2n2 सूत्र के अनुसार होता है , यहाँ n, कक्षा की संख्या है।  इस प्रकार विभिन्न कक्षाओं में इलैक्ट्रोन्स की अधिकतम संख्या क्रमशः 2, 8 ,18 ,32 ,18 ,8, 2 , होती है। ये कक्षाएं K ,L ,M ,N ,O ,P ,Q , कहलाती है।
6 – एक कक्षा में 2n2 सूत्र के अनुसार  इलैक्ट्रोन्स पूर्ण हो जाने पर ही दूसरी कक्षा में इलैक्ट्रोन्स जा सकते है।
 
7 – अन्तिम कक्षा में 8 से अधिक और उससे पहली कक्षा में 18 से अधिक  इलैक्ट्रोन्स नहीं हो सकते।
 
 
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग electronicgyan को फॉलो करे.