विभिन्न प्रकार के ऑसिलेटर्स|| ट्यून्ड कलैक्टर ऑसिलेटर सर्किट
इलैक्ट्रोनिक्स के विकास के साथ – साथ इलैक्ट्रोनिक उपकरणों की आवश्यकताओ के अनुरूप, अनेक प्रकार के ऑसिलेटर सर्किट्स डिजाइन किये गये है जो इस प्रकार है :-
विभिन्न प्रकार के ऑसिलेटर्स (Different Types of Oscillators)
- ट्यून्ड कलैक्टर ऑसिलेटर
- हार्टले ऑसिलेटर (i) सिरीज फैड टाइप (ii) पैरेलल फैड टाइप
- कॉलपिट्स ऑसिलेटर
- क्लैप ऑसिलेटर
- क्रिस्टल ऑसिलेटर
- फेज शिफ्ट आर० सी० ऑसिलेटर
- मल्टी वाइब्रेटर
- वेन – ब्रिज ऑसिलेटर
- नियोन लैम्प ऑसिलेटर
- ब्लॉकिंग ऑसिलेटर
- मास्टर ऑसिलेटर पावर एम्पलीफायर
- बीट फ्रीकवेंसी ऑसिलेटर
ट्यून्ड कलैक्टर ऑसिलेटर (Tuned Collector Oscillator)
यह सरलतम प्रकार का ऑसिलेटर परिपथ है। इसमें दो क़वायल्स L1 तथा L2 एक ट्रांसफार्मर की भांति लपेटी जाती है। कवायल L1 को कलैक्टर परिपथ में तथा कवायल L2 को बेस परिपथ से संयोजित किया जाता है। ऑसिलेशन्स की फ्रीकवेंसी का मान L1 तथा C1 के मानो पर निर्भर करता है। कपैसिटर CE ऑसिलेशन्स के लिए कम रिएक्टेंस वाला मार्ग प्रस्तुत करता है।
जरूर पढ़े।
- ऑसिलेटर की मौलिक आवश्यकताए ||टैंक सर्किट की कार्यप्रणाली
- मानक लॉजिक गेट्स
- इंसुलेशन टैस्टिंग मीटर (मैगर ) का प्रयोग करते हुये इंसुलेशन टैस्ट करना
जब सर्किट को ऑन किया जाता है तो कलैक्टर करंट का मान बढ़ने लगता है और कपैसिटर C1 आवेशित हो जाता है। जब यह कपैसिटर पूरी तरह आवेशित हो जाता है तो यह कवायल L1 के द्वारा विसर्जित होने लगता है और परिपथ में ऑसिलेशन्स पैदा होने प्रारम्भ हो जाते है। ये ऑसिलेशन्स कवायल L2 में कुछ वोल्टेज पैदा करते है जिसे ट्रांजिस्टर के बेस – एमीटर को प्रदान कर दिया जाता है जो एम्पलीफाइड रूप में कलैक्टर परिपथ में प्रगट होता है। इस परिपथ का आउटपुट कपैसिटर C2 के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
इस परिपथ की ऑसिलेटरी फ्रीकवेंसी की गणना सूत्र द्वारा की जाती है।
Note :- उपरोक्त परिपथ की भाँति ही ट्यून्ड बेस ऑसिलेटर परिपथ भी होता है जो CB (Common Base) प्रकार का परिपथ होता है।
दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.
Please give us a choice of English language or the original language, as I don’t speak the language that you have circuits printed in….
We will provide language translater on our site as soon as possible